भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने समन भेजा है। उन पर 20 करोड़ रुपये के फंड के दुरुपयोग का आरोप है। यह मामला हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा हुआ है। 61 साल के अजहरुद्दीन को हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय के सामने आज ही पेश होने के लिए कहा गया था। वह पेश नहीं हुए और जानकारी के मुताबिक उन्होंने ईडी से समय मांगा है। ईडी उन्हें फिर से समन जारी कर सकता है। यह कांग्रेस नेता को जारी किया गया पहला समन है। अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं और उन पर अपने कार्यकाल के दौरान फंड के दुरुपयोग का बड़ा आरोप लगाया गया है। यह मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, अग्निशमन प्रणाली और कैनोपियों की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपये के कथित दुरुपयोग से संबंधित है। इस मामले को लेकर ईडी ने पिछले साल नवंबर में तलाशी ली थी। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला एचसीए के फंड के 20 करोड़ रुपये के कथित आपराधिक दुरुपयोग के लिए तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दायर तीन एफआईआर और आरोप पत्र के बाद निकल कर आया है।
अजहरुद्दीन को ED का समन, पूछताछ के लिए किया तलब-क्या है मामला?
