विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ट्रंप के टैरिफ प्लान के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट बनी हुई है। लगातार छठे दिन प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीँ अगर बात करे सेंसेक्स की तो 76 हजार से नीचे पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 23 हजार से नीचे पहुंच गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 274.56 अंक की गिरावट के साथ 76,019.04 अंक पर खुला। ऐसे ही शुरुआती कारोबार मे निफ्टी 78.45 अंक फिसलकर 22,993.35 अंक पर कारोबार करता दिखा। रुपया शुरुआती कारोबार में 26 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.53 डॉलर पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,486.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सौदों के बाद निफ्टी 156.40 अंकों की गिरावट के साथ 23,000 अंक से नीचे 22,915.40 पर आ गया। सेंसेक्स भी 645.04 अंकों की गिरावट के साथ 76,000 अंक के स्तर से नीचे 75,668.97 पर आ गया।
बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 600 अंक गिरा, निफ्टी 22950 से फिसला
