हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में अमेरिकी महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद बड़ी गिरावट देखी गई है। अमेरिका में जारी महंगाई के आंकड़े अनुमानों से कही ज्यादा सामने आए हैं। जिससे निवेशकों में इस बात का संदेह बढ़ा है कि फेड ब्याज दरों में कटौती में देरी कर सकता है। इसके बाद भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी बिकवाली देखी गई और सेंसेक्स 800 अंकों से अधिक यानी लगभग एक प्रतिशत तक फिसल गया। निफ्टी भी आज शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान 22550 के स्तर के नीचे आ गया। कारोबारी सेशन के बाद 793.25 (1.05%) अंकों की गिरावट के साथ 74,244.90 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 234.40 (1.03%) अंक फिसलकर 22,519.40 के स्तर पर पहुंच गया।
‘महंगाई’ के प्रभाव से शेयर बाजार गिरा,सेंसेक्स 800 अंक टूटा
