शेयर बाजार में साल के दूसरे दिन बंपर उछाल दिखा। गुरुवार को सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक चढ़ा, वहीं निफ्टी भी 24,200 के पार चला गया। इस दौरान बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6 लाख रुपये बढ़ गया।
एशियाई बाजार में गिरावट के बावजूद भारतीय बेंचमार्क सूचकांक साल के दूसरे दिन गुरुवार को मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। अगले हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे उससे पहले ऑटो, आईटी और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। सुबह 01 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 1,229.42 (1.56%) अंकों की बढ़त के साथ 79,759.48 के स्तर पर पहुंच गया। आईटी और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। सुबह 01 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 1,229.42 (1.56%) अंकों की बढ़त के साथ 79,759.48 के स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,782.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।