नयी दिल्ली। आज दिन गुरूवार को हमे दो जानी मानी हस्तियों के निधन की खबर मिली है जिनमें एक तरफ फेमस टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ल की दिल का दौड़ा पड़ने से निधन हुआ है वहीँ दूसरी तरफ पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का भी बीती रात बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया है। आपको बतादें की चन्दन पायनियर के संपादक भी रह चुके थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि चंदन मित्रा जी को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए मेरी पूरी संवेदना है। चन्दन मित्रा भाजपा कोटे द्वारा दो बार राज्यसभा सांसद भी रहे। भाजपा ने उन्हें साल 2003 में और दूसरी बार साल 2010 में सांसद बनाया था। हालांकि साल 2018 में उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के सदस्य बनें थे।
चन्दन मित्रा के निधन पर स्वप्नदास गुप्ता ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि “हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए।

