हरिद्वार : कांवड़ मेला विधिवत रूप से चार जुलाई से शुरू है और मेले में आसमान से लेकर जमीन तक कड़ी सुरक्षा की गई है। मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बल को नियुक्त किया है। एडीजी कानून एवं अपराध की ब्रीफिंग के बाद फोर्स मेला ड्यूटी पर निकला है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की जाएगी।
व्यवस्था –मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन और 153 सेक्टर में बनता गया है और बीते दिन शनिवार को एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेले में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को की ब्रीफिंग भी हुई। कांवड़ यात्रा पर सुरक्षा के विषय में बताते हुए एडीजी ने कहा कि कांवड़ यात्रा और वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ के मद्देनज़र, चैलेंज के रूप में पूरे मनोयोग से यात्रा सही से पूरी करानी है। दुर्घटना होने पर बिना समय गंवाए अपने अधिकारियों को सूचना देकर उनके पहुंचने तक व्यवस्थाओं को शुरू कर दिया जाए। पूरे मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में बांटा गया है।बीडीएस, डॉग स्क्वायड की पांच टीम नियुक्त की गई हैं।

