आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ठण्ड से जनजीवन अस्त व्यस्त है इसी के चलते बढ़ती ठण्ड के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों का अवकाश और बढ़ा दिया है। अब कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए 18 औऱ 19 जनवरी तक अवकाश हो गया है।
जनवरी की शुरुआत से ही आगरा भीषण ठंड से झूझ रहा है। भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने कक्षा 8 तक के विद्यालयों का अवकाश 19 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा। छात्रों को राहत देते हुए 16 जनवरी से कक्षा 9 और इससे ऊपर के विद्यालय दोपहर 11:00 से 3:30 तक संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।