चंडीगढ़ के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम के पब में हमला हुआ है। गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट में ह्यूमन पब में सुतली बम से हमला किया गया है। पब के बाहर बम फेंकने से एक स्कूटी जलकर राख हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट में ह्यूमन पब में आज मंगलवार सुबह 5.15 बजे बम से हमला किया गया। एक दो सुतली बम फेंके गए। दोनों बम फट गए। इससे आग लग गई। चपेट में आने से एक स्कूटी जल गई। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्वैट टीम ने बम फेंकने वाले एक व्यक्ति को बम एवं हथियार के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। व्यक्ति की पहचान सचिन निवासी जिला मेरठ, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई। दो बम फेंक दिए थे, जबकि दो बम फेंकने वाला था, लेकिन उससे पहले ही आरोपी को पुलिस की टीम ने दबोच लिया। निरोधक टीम को घटनास्थल पर बुलवाकर निरीक्षण कराया गया, साथ ही आरोपी के कब्जा से बरामद हुए बम को टीम ने निष्क्रिय कर दिया।बोर्ड से टकराकर बम बाहर ही नीचे गिर गए। बम फेंकने की धमकी टॉय बॉक्स पब पर थी, लेकिन आरोपी ने ह्यूमन पब पर बम फेंक दिया।
चंडीगढ़ के बाद अब यहां पब में हमला… दो बम फेंके
