भारत को 11 साल बाद आईसीसी की ट्रॉफी आखिरकार इंडिया के पाले में आ चुकी है। जिसके बाद पूरे देश क्या विदेश में भी इसकी ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती है। इसी कड़ी में कप्तान रोहित शर्मा ने आज सोमवार को पीएम मोदी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा। हिटमैन ने प्रधानमंत्री के ट्वीट को रिट्वीट कर उनकी शुभेच्छाओं के लिए आभार जताया। बीते शनिवार को भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सात रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों से फोन पर बात की थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 2007 में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहला खिताब जीता था।
रोहित ने लिखा, “नरेंद्र मोदी सर, आपकी शुभेच्छाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। टीम और मैं कप को घर लाने में सक्षम होने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं और हम वास्तव में इस बात से अभिभूत हैं कि इसने सभी को घर वापस लाने में कितनी खुशी दी है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, “प्रिय रोहित, आप उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है।