भले ही आज हम बैंक से जुड़े कई काम ऑनलाइन तरीके से कर लेते ही लेकिन कई कामों के लिए बनेक तक जाना अनिवार्य भी जो जाता है। जब आपको कोई होम लोन या कोई दूसरा बड़ा लोन लेना होता है, खाता इन-एक्टिव हो जाए, डिमांड ड्राफ्ट यानी डीडी बनवाने जाना हो या फिर कोई दस्तावेज जमा करने के अलावा भी कई अन्य कामों के लिए खाताधारक को बैंक जाना होता है।
लेकिन अगर आप इस जुलाई के महीने में बैंक जाने वाले हैं तो पहले बैंकों की छुट्टियों पर नजर जरूर डालें। वरना आप अपने काम से तो बैंक पहुंच जाएंगे, लेकिन बैंक बंद भी हो सकता है क्योंकि इस महीने कुल 12 छुट्टी रहने वाली हैं। ऐसे में आप यहां चेक कर सकते हैं कि आपके शहर में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे और कब-कब खोले जाएंगे।
- मिजो हमीचे इंसुइहखौम पावल यानी एमएचआईपी दिवस के मौके पर अजवाल में 6 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे
- बेह दीन कलाम के कारण 3 जुलाई को शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 7 जुलाई को रविवार है और इस दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी खुले रहेंगे।
- इंफाल में 8 जुलाई को कांग-रथयात्रा की वजह से बैंक बंद होंगे।
- द्रुक्पा त्से-जी के कारण 9 जुलाई को गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 21 जुलाई को रविवार है जिसके कारण पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे
- जहां एक तरफ 27 जुलाई को चौथा शनिवार पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ 28 जुलाई को रविवार की छुट्टी है और इसलिए देश के सभी बैंक इन दोनों दिन बंद रहेंगे।
- 13 जुलाई को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण और 14 जुलाई को रविवार होने की वजह से पूरे देश के सभी बैंक इस दिन बंद रहेंगे
- 16 जुलाई को उत्तराखंड में मनाए जाने वाला त्योहार हरेला मनाया जाएगा, इसलिए राजधानी देहरादून में सभी बैंक बंद रहेंगे।
- मुहर्रम 17 जुलाई को है जिसके कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे