राजस्थान में पीएम मोदी, कार्यक्रम में बोले PM,राजस्थान पर्यटन का केंद्र

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज हुआ है।  और इसका उदघाटन करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे है। पीएम मोदी ने समिट का उद्घाटन कर यहां लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और यहां मौजूद शिल्पकारों से बातचीत की।
सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान पर्यटन का केन्द्र है। ये दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां लोग शादी और जीवन के अन्य पलों को यादगार बनाने के लिए आते हैं। राजस्थान सरकार पर्यटन केन्द्रों को बहुत अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत में 2014 से 2024 के बीच 7 करोड़ लोग पर्यटन के लिए आए हैं। भारत ने पर्यटकों को ई वीजा की सुविधा दी है, इससे विदेशी मेहमानों को मदद मिल रही है। समिट में मौजूद निवेशकों को इंगित करते हुए पीएम ने कहा- राजस्थान के पास सभी तरह का टूरिज्म बढ़ाने का स्कोप है। इसमें निवेश आपके बिजनेस को आगे बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले छात्रों के विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस ने अलसुबह कई छात्रों को उनके घरों से डिटेन किया।  साथ ही कई छात्र नेताओं को अलग-अलग थानों में डिटेन कर रखा गया है। अडाणी पोर्ट के डायरेक्टर करन अडाणी ने कहा कि ये राजाओं की धरती है। पिछले एक दशक में पीएम की अगुवाई में भारत की जीडीपी दोगुना बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *