शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान करने रवाना हुए श्रद्धालुओं के ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें बड़ा हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए शोक जताया है। ऑटो में 12 लोग जा रहे थे। ऑटो चालक समेत सभी की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा और जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली गई तर्क कब्जे में लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।
मृतकों के नाम –
ऑटो चालक अनंतराम पुत्र नेत्रपाल
रूपा देवी पत्नी लवकुश
राहुल पुत्र ऋषिपाल
सियाराम पुत्र माखनपाल
सुरेश पुत्र माखनपाल
लवकुश पुत्र चंद्रपाल
यतीराम पुत्र सीताराम
पोथीराम पुत्र नोखेराम
बसंता पत्नी नेत्रपाल,
रंपा पत्नी ऋषिपाल निवासी लहसना, जलालाबाद