हास्य कलाकार एवं अभिनेता राजू श्रीवास्तव की सेहत में बीते दिन शुक्रवार को सुधार की खबर मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो,राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव की तरफ से स्वास्थ्य से जुड़ी अच्छी खबर आई है। जिसमें दावा किया गया है कि राजू की सेहत में कल की तुलना में आज कुछ तो सुधार देखा गया है। सोशल मीडिया पर राजू की तबियत से जुडी खबरों का सच कहने दीपू श्रीवास्तव सामने आए हैं उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है।
अभी भी राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि नौ दिन पहले यानी 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नौ दिन बीत गए हैं, लेकिन राजू की हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।

