राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में ऑनलाइन बुकिंग कर जंगल सफारी करने का क्रेज बढ़ गया है। 70 फीसदी तक सैलानी घर बैठे जंगल सफारी के लिए टिकट बुकिंग कर रहे हैं। ऐसे में जंगल सफारी के लिए रेंज के गेट खुलते ही अधिकांश स्लॉट भी बुक हो गए हैं। चीला रेंज हाथियों के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा बाघ, गुलदार और विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पक्षियों के लिए भी रेंज का नाम जाना जाता है। इसके चलते वाइल्ड लाइफ प्रेमी चीला रेंज में जंगल सफारी कर प्राकृतिक सौंदर्य और जंगली जानवरों का दीदार करने के लिए आते हैं। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा दी है। पिछले साल तक 30 प्रतिशत तक ही सैलानी ऑनलाइन बुकिंग किया करते थे। अधिकांश लोग गेट से ही ऑफलाइन टिकट लेकर जंगल सफारी कराते थे। लेकिन इस बार ट्रेंड में बदलाव आया है। लोग ऑनलाइन पंजीकरण कराकर जंगल सफारी करना पसंद कर रहे हैं। जंगल सफारी में लगीं जिप्सी सुबह-शाम भरकर चल रही हैं। इससे जिप्सी संचालकों और राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के चेहरे खिले हुए हैं। इसमें 30 जिप्सी सुबह की पाली में और 30 जिप्सी शाम की पाली में जा सकती हैं। पहले तीन दिन के आंकड़ों के अनुसार 15 नवंबर को सुबह की पाली में 11 जिप्सी गईं थीं, लेकिन शाम को 29 जिप्सी गईं। 16 नवंबर की सुबह 30 और शाम को 29 जिप्सी सफारी के लिए गईं। 17 नवंबर की सुबह 25 और शाम को 30 जिप्सी जंगल सफारी के लिए गईं।
Related Posts
यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद की तिथि का हुआ ऐलान
आज मंगलवार को दशहरा के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि का…
चलती बस में शिक्षिका से छेड़खानी,स्प्रे कर किया बेहोश
प्रदेश में फिरसे शर्मनाक घटना सामने आई है। रोडवेज की चलती बस में नशीला पदार्थ सुंघाकर दून की शिक्षिका से…
मौसम के बदल सकते है मिज़ाज़,ओले पड़ने की संभावना
नई दिल्ली/देहरादून :दो दिनों तक मौसम ठीक रहने के बाद दिल्ली और आसपास के इलाक़े में बुधवार की रात एक…