आज छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने जा रही है। जिसके लिए आज शपथ ग्रहण समारोह में एमपी में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। वहीँ आज प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की नई भाजपा सरकार के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे हैं। बीजेपी मध्यप्रदेश में मोहन यादव को विधायक मंडल दल का नेता चुना है। यादव आज बुधवार को भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
आज सीएम धामी मध्यप्रदेश और फिर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री सबसे पहले इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे जिसके बाद वो करीब डेढ़ बजे वह छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री ने यादव और साय को भाजपा विधायक मंडल दल का नेता चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं है ।