नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने जा रहे चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुख्य मुकाबला होगा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधुसूदन मिस्त्री ने आज शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में केवल मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ही उम्मीदवार होंगे। मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि तीसरे प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द हो गया है।
कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि कल यानि शुक्रवार को हमें 20 फॉर्म मिले थे. जांच के दौरान 20 में से 4 फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हमारे दो उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे। मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि . 8 अक्टूबर के बाद अगर कोई नाम वापस नहीं लेता है, तो चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।
वहीं शशि थरूर ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे साहब कांग्रेस पार्टी के महत्वपूर्ण अंग है। वे बहुत वरिष्ठ नेता हैं। वे राज्य सभा में विपक्ष के नेता भी हैं और हर अहम विषय में उनका नाम होता है। राजस्थान में भी जब समस्या हुई उस पर भी खड़गे साहब जयपुर गए थे।
थरूर और खड़गे के बीच होगा अध्यक्ष पद का चुनाव,तीसरे उम्मीदवार का नामांकन रद्द

