आज आठ बजे तक 43 लाख से अधिक ने किया पवित्र स्नान, अब तक 30 करोड़ ने लगाई डुबकी

भारत की विविधता में एकता के जीवंत प्रतीक, समता एवं समरसता के महासमागम ‘महाकुम्भ 2025, प्रयागराज’ में आज 2.06 करोड़ से अधिक और अब तक 29.64 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का पुण्य प्राप्त किया है।  संगम के पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य प्राप्त करने वाले पूज्य साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों एवं 1.96 करोड़ श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार मंदार का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल है कि 4 फरवरी तक प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह खबर पूरी तरह से निराधार है। डायवर्जेंट योजना केवल मौनी अमावस्या के चरम दिन के लिए लागू की गई थी। अब लगभग सभी श्रद्धालु लौट रहे हैं और पुलिस को बैरिकेड हटाने का निर्देश दिया गया है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को संगम स्नान करेंगे। उनका परिवार भी साथ में होगा। वह यहां तीन घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। हालांकि, उप राष्ट्रपति का इसी दिन दिल्ली में भी कार्यक्रम है।प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी के घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आज सुबह 8 बजे तक 43 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *