भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूरन चंद्र शर्मा का निधन बीते मंगलवार को हुआ। आज गुरूवार को उनकी अस्थियां हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की गई। उनकी बेटी अनुलेखा अत्रि एवं परिवार के सदस्य अस्थि कलश लेकर सुबह हरिद्वार पहुंचे। यहां भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित क्र शोक जाहिर किया। मंगलवार को रामपुर रोड स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था। वह काफी समय से अस्वस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को रानीबाग स्थित चित्रशिलाघाट पर किया गया था। राज्य के निर्माण में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया।
हरिद्वार गंगा में विसर्जित हुईं भाजपा नेता की अस्थियां

