संभल में बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन का शांति बहाली का प्रयास सफल रहा। बीते दिन रविवार को शहर के बाजार में सामान्य दिनों की तरह काफी हलचल रही। बाजारों में खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक भी पहुंचे। इसके बाद भी पुलिस-प्रशासन एहतियात बरत रहा है। शहर में प्रमुख स्थानों और चौराहों पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात है। अधिकारी भी भ्रमण कर लोगों से संवाद कर रहे हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इस समय शहर में एहतियाती तौर पर चौकसी बरती जा रही है। शहर में नौ कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ की लगी है।रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद जिले की फोर्स की भी मुस्तैद है। इसमें एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी भी लगाए हुए हैं। इसके अलावा जिले के सभी थानों से फोर्स को अलग अलग शिफ्ट में लगाया हुआ है। मस्जिद, नखासा तिराहा, हिंदूपुरा खेड़ा में फोर्स तैनात है। इसके अलावा शहर के प्रमुख स्थानों में शामिल शंकर चौराहा, चंदौसी चौराहा, आर्य समाज रोड पर फोर्स तैनात की गई है। अधिकारी भ्रमणशील हैं। जामा मस्जिद, नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा इलाका शामिल हैं। इन इलाके में सैकड़ों लोग बवाल के बाद घर छोड़कर चले गए थे। अभी भी ज्यादातर लोग नहीं लौटे हैं। इसमें कुछ उपद्रव में शामिल थे और कुछ ने एहतियाती तौर पर घर छोड़ा है।
माहौल शांत… पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात,इलाके में सैकड़ों लोग नहीं लौटे घर
