वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल दौरे पर हैं। आज पीएम आजमगढ़ और जौनपुर में जनसभा को संबोधित कर उन्होंने जीत का आश्वासन मांग रहे हैं। जहां उन्होंने लोगों को मोदी की गारंटी दी। पीएम मोदी बोले कि भदोही रिंग रोड का काम भी जारी है। मछलीशहर से बनारस तक नेशनल हाईवे का काम हो रहा है। यूपी में 17 एयरपोर्ट हैं। 3 एयरपोर्ट और बन रहा है।
बनारस से देश- विदेश के लिए इतनी फ्लाइट रवाना होने लग गई है और साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे भदोही में रेलवे लाइन अब डबल हो गई है। विकास के इन कामों का फायदा यहां के किसानों को मिलेगा। इसका फायदा भदोही के कालीन उद्योग को मिलेगा। आपको पता होगा कि हमने जो नया संसद का भवन बनाया। वहां भी यह हमारे भदोही की कालीन लगी है। भदोही की कालीन को वन जिला वन प्रोडक्ट योजना में पहले स्थान पर रखा है। पीएम मोदी बोले कि बंगाल में रामनवमी प्रतिबंधित करने वालों का जमानत जब्त कर दें। भदोही को सियासी प्रयोगशाला न बनने दें। ये लोग भगवान राम को काल्पनिक बताते हैं। भदोही में पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं। मौके पर मंच पर मौजूद भाजपा के नेता लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बुआ- बबुआ की राजनीति से बचकर रहने की जरूरत है। समाजवादी के सहजादे से एक सवाल करना चाहता हूं बंगाल की बुआ तो आपकी इतनी करीबी है बंगाल से आपके पास आई हैं।