पीएम मोदी 14 अप्रैल से असम के दौरे पर,कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली/असम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को असम के दौरे पर जाएंगे। यहां वो 14,300 करोड़ रुपये के अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी गुवाहाटी एम्स और तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वो यहां ‘आपके द्वार आयुष्मान’ कैंपेन की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी असम एडवांस हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ब्रह्मपुत्र नदी पर पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले एक पुल का शिलान्यास करेंगे। वही, प्रधानमंत्री शिवसागर रंग घर के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह मेगा बिहू नृत्य का लुत्फ उठाएंगे। इस नृत्य में करीब 10 हजार से अधिक कलाकार भाग लेंगे।

पीएम मोदी एम्स गुवाहाटी में 3400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मई 2017 में इसका शिलान्यास किया गया था। गुवाहाटी एम्स को 1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है। इस एम्स में 750 बेड हैं, इसमें 30 आयुष वाले बेड हैं। इसके साथ ही यहां हर साल 100 एमबीबीएस छात्र एडमिशन ले सकेंगे। यह अस्पताल नॉर्थ ईस्ट के लोगों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी प्रदान करेगा। वहीं, प्रधानमंत्री श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में गुवाहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री स्टेडियम में 10 हजार 900 करोड़ रुपये से अधिक लागत के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।इसके अलावा वो रेलवे की पांच परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।