अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने आए है। नई अमृत भारत ट्रेन के अंदर की फोटो साझा हुई है।
देश की पहली अमृत भारत ट्रेन आज अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना की गई है। वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर डिजाइन यह देश की पहली पुल-पुश ट्रेन है, जिसमें दो इंजन लगाए जाएंगे। इसमें दूसरा इंजन ट्रेन के आखिरी कोच के बाद होगा। दोनों इंजन ट्रेन को रफ्तार देंगे। आगे का इंजन ट्रेन को खींचेगा, जबकि पीछे का इंजन धक्का देगा। ट्रेन 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। रेल मंत्री देश के सभी रूटों पर इस तरीके की ट्रेन चलेगी। हर माह 20 से 30 अमृत भारत ट्रेनें तैयार होंगी। एक इंजन आगे लगा होता है जो ट्रेन को खींचता है और दूसरा इंजन पीछे लगा होता है जो ट्रेन को धक्का देता है।