केंद्रीय बजट में घोषित इंटर्नशिप कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के अवसर प्रदान करेगा। आज गुरूवार यानी 3 अक्टूबर को एक समर्पित इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जिससे उम्मीदवार सीधे इंटर्नशिप के मौकों से जुड़ेंगे। छात्रों को इस पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाएगा। कंपनियां अपनी इंटर्नशिप रिक्तियों को इस पोर्टल अपलोड करेंगी। योग्य उम्मीदवार 12 अक्तूबर से पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे। इस बड़ी योजना के तहत ने गए सभी आवेदकों को भारत सरकार की तरफ से मासिक वजीफा और वित्तीय सहायता मिलेगी। इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ से ज्यादा छात्रों को लाभ पहुंचाना है। योजना के तहत छात्रों को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में 12 माह, यानी एक वर्षीय इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली शिक्षा पूरी कर चुके सभी छात्र इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे।
पीएम इंटर्नशिप पोर्टल आज होगा लॉन्च, 12 अक्तूबर से कर सकेंगे आवेदन
