देहरादून : सभी जानतें है कि देश का सर गौरव से ऊचा करने वाले और 73 साल बाद भारत को पहली बार थॉमस कप का गौरव देने वाले भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन का बीते दिन रविवार को हल्द्वानी, भवाली और अल्मोड़ा में जबरदस्त स्वागत सत्कार किया गया जससे एक दिन पहले ही वो दिल्ली में पीएम मोदी को बाल मिठाई भेंट करने पहुंचे थे। इसके लिए प्रधानमंत्री ने लक्ष्य का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जीत के बाद फोन पर लक्ष्य से कहा था कि बाल मिठाई तो बनती है और लक्ष्य को उनके कहे ये शब्द स्मरण रहे और वो अपना वादा पूरा करने आए। इसके अलावा खिलाड़ी पीएम ने भी उनका प्रोत्साहन और बढ़ाया और लक्ष्य से कहा किआगे भी मेडल जीतते रहेंगे और उन्हें (पीएम को) बाल मिठाई खिलाते रहेंगे । लक्ष्य ने कहा कि पीएम मोदी से मिलने या फोन पर उनके साथ बात करने से मनोबल को और ऊँचा करता है। सभी खिलाड़ी पीएम से मिलकर उत्साहित नजर आए।
थॉमस कप जीतने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे लक्ष्य सेन और उनके पिता कोच डीके सेन का नगरवासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लक्ष्य को क्वारब से चौघानपाटा तक जुलूस के साथ लाया गया, जहां ढोल-नगाड़ों और छोलिया नृत्य के साथ लक्ष्य का स्वागत किया गया। \
रेडक्रॉस के ब्रांड एंबेसडर बने लक्ष्य –लक्ष्य सेन को उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसायटी ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सोसायटी के चेयरमैन मनोज सनवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सोसायटी का ब्रांड एंबेसडर चुने गए हैं।

