पिथौरागढ़ से युवाओं का लौटना शुरू, सभी बसें फुल, ट्रेनें भी खचाखच भरीं

प्रादेशिक सेना भर्ती से बीते दिन बृहस्पतिवार सुबह से ही यूपी के युवाओं का लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था। विभिन्न रोडवेज डिपो की बसों के साथ टनकपुर से चलने वालीं ट्रेनें भी फुल है। पिछले कुछ दिन से प्रादेशिक सेना की भर्ती में यूपी के युवाओं का जाने और वहां से लौटने से नगर में काफी जमावड़ा रहा। पहले प्रशासन युवाओं को पिथौरागढ़ भेजने और अब वापस भेजने में जुटा है।

चंपावत सदर के एसडीएम सौरभ असवाल, तहसीलदार जगदीश गिरि, सीओ शिवराज सिंह राणा आदि दिनभर युवाओं को भेजने की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं और साथ ही एसडीएम सदर ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पीलीभीत चुंगी में बसों और ट्रेनों की व्यवस्था का जायजा लिया। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3:30 बजे की ट्रेन में और अधिक युवा बरेली के लिए रवाना हुए। रेलवे की ओर से रात में बरेली तक दो स्पेशल ट्रेन का संचालन दूसरे दिन भी जारी रहा। सभी पैसेंजर ट्रेनें युवाओं से खचाखच भर कर निकलीं एक का समय रात 8:30 से बढ़ाकर 9:30 बजे और दूसरी का समय 9:30 से 11 बजे कर दिया था। रेलवे अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि बृहस्पतिवार से दोनों ट्रेनें पूर्व की भांति 8:30 बजे और 9:30 बजे ही चलाई जा रही हैं। साथ ही पीलीभीत चुंगी और रोडवेज परिसर में भी पुलिस तैनात रही। युवाओं का लौटना रात तक जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *