देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की बीते आठ जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने खबर मिली जिसके बाद लोगों का गुस्सा सडकों तक जा पहुंचा है। हरिद्वार रुड़की सहित प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों से विरोध जताया जा रहा है सड़कों पर उतरे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और पुलिस को लोगों को हटाने में जुटना पड़ा साथ ही लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई है।
पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद से प्रदेश में प्रदर्शन बढ़ता दिख रहा है।
युवाओं में निराशा बढ़ रही है। शुक्रवार को लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिखा। एक तरफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी राज्य सरकार का पुतल फूंका। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यालय में घुसने की कोशिश करते रहे। सभी को समझने हटाने में पुलिस परेशान हो गई।आपको बतादें कि आयोग ने आरोपी अनुभाग अधिकारी को निलंबित किया है और पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द कर दिया है। इस परीक्षा के पेपर लीक में एसटीएफ की चार टीमें बनाकर हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में रवाना हुईं हैं और इसमें एक आयोग के ही कर्मचारी का नाम है जिसके नाम अधिकारी संजीव चतुर्वेदी बताया जा रहा है।

