संसद में उठा दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा, कांग्रेस ने क्या कहा ?

संसद के मानसून सत्र का आज नौंवां दिन है। संसद में आज दिल्ली कोचिंग हादसे के मुद्दे की गूँज सुनाई दी। संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज केंद्रीय बजट 2024 पर बोल सकते हैं। आपको बतादें कि राज्यसभा में दिल्ली कोचिंग हादसे पर चर्चा की मांग हुई है और उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस बारे में कहा, ‘मुझे नियम 267 के तहत नोटिस मिले हैं…उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही के कारण दिल्ली में यूपीएससी उम्मीदवारों की दुखद मौत पर चर्चा की मांग की है। आज कोचिंग व्यापार बन गई है। जब भी हम कोई समाचार पत्र पढ़ते हैं, तो पहले एक या दो पृष्ठ उनके विज्ञापनों के ही होते हैं।’ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने घटना के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ‘यह शर्मनाक घटना है। युवाओं का सपना बिखर गया और उनके परिजनों को भी सदमा लगा है। यह देश के लिए बेहद दुख की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *