Parliament Budget Session: संसद का बजट सत्र आज से शुरू, राष्ट्रपति का अभिभाषण

नई दिल्ली : संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। अंतरिम बजट से पहले सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने वाली है। संसद में हंगामे और अशोभनीय आचरण के आरोपी सांसदों के मामले में लोकसभा और राज्यसभा में विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। संसद के बजट सत्र की शुरुआत में संयुक्त सत्र को संबोधित किया और राष्ट्रपति ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग और लघु उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए हुए प्रयासों बताया। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने कहा, डिजिटल इंडिया का निर्माण बीते 10 साल में हुए है हम उसके लिए अग्रणी हैं। आज भारत में ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है, जिसका सपना हर भारतीय देखता था। राष्ट्रपति ने कहा, ‘सरकार मानती है कि विकसित भारत की भव्य इमारत 4 मजबूत स्तंभों पर खड़ी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *