नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर जारी कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि वायरस में एक बार फिर से म्यूटेशन हुआ है जिसके कारण वैरिएंट्स का एक नया सेट देखा गया है। कोरोना वायरस में म्यूटेशन के कारण उत्पन्न सब-वैरिएंट को ‘FLiRT’ नाम दिया गया है। अध्ययनकर्ताओं ने बताया है कि नया वैरिएंट भी ओमिक्रॉन की फैमिली से ही संबंध है। इसे JN.1 वैरिएंट की एक रूप कहा गया है। जिसके कारण पिछले साल कई देशों में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ते हुए देखे गए थे। कोरोना का ये नया वैरिएंट अपशिष्ट जल की निगरानी में पाया गया है। मॉडल में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को फिर से अलर्ट हो गया था। वैज्ञानिकों की टीम ने बताया कि कोरोना के इस नए वैरिएंट में कुछ ऐसे म्यूटेशन देखे गए हैं नए वैरिएंट के कारण कोरोना के मामलों के बढ़ने की आशंका है।
सावधान : कोरोना के ने वैरिएंट ‘FLiRT’ की दस्तक
