देहरादून: रूस-यूक्रेन की अब बढ़ता ही जा रहा है जिसपर भारत में सियासत भी जारी है। इस बड़े घमासान में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भाजपा पर लगातार निशाना बनाये हुए है। पार्टी नेताओं ने कहा है कि केंद्र सरकार बयानबाजी कर रही है कुछ कर नहीं रही है। इस वक्त रेस्क्यू अभियान को तेज करने की जरूरत है। केंद्र की मोदी सरकार रेस्क्यू अभियान को भी इंवेट की तरह दिखा रही है।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्याकांत धस्मान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण हजारों भारतीय नागरिकों (जिनमें सैकड़ों उत्तराखंडी भी हैं) की जान मुश्किल में पड़ी है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से देश की सरकार को रूस व यूक्रेन के तनाव के बारे में पता था, लेकिन सरकार ने अपने नागरिकों की कोई सुध नहीं ली।

