कुत्ते ने बचाने का किया प्रयास ,आँखों के सामने मालिक ने दी जान

झांसी: झांसी शहर से दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है।  झांसी के पॉश पंचवटी कॉलोनी में यूपीएससी परीक्षा में दो बार असफल हो जाने के बाद अधिकारी के बेटे की हत्या होने की बात सामने आई है। आत्महत्या करने वाला युवक डीआरएम कार्यालय में बजट अनुभाग अधिकारी का इकलौता बेटा था। बीते रविवार को फंदे पर लटक कर जान देदी। इस दौरान उसका पालतू कुत्ता लगातार उसे नीचे खीचनें को बचाने का प्रयास करता रहा लेकिन थक कर बैठ गया।  और बचा नहीं पाया। दुखित कुत्ते ने युवक के पिता (मालिक) और घर पहुंचे चौकी इंचार्ज को भी बुरी तरह काटकर घायल कर दिया। कुत्ते को जाल डालकर पकड़ा गया। पुलिस को घर में युवक की डायरी मिली है, इसमें उसने अपना सपना अधूरा रह जाने की बात का जिक्र किया है। पिता पत्नी का इलाज कराने भोपाल गए हुए थे। 

नालंदा ओम गार्डन निवासी आनंद अग्निहोत्री डीआरएम कार्यालय में बजट अनुभाग अधिकारी हैं। उनका इकलौता बेटा संभव (25) यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *