अच्छी खबर, अब GMVN की वेबसाइट पर मिलेगी ये बड़ी सुविधा

देहरादून : इस साल उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए गुड न्यूज़ आई है। तीर्थयात्री और पर्यटक अब गढ़वाल मंडल विकास निगम  की वेबसाइट पर किफायती दामों पर कैब बुक कर सकेंगे। इसके लिए जीएमवीएन की ओर से तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि घोषित की है और सरकार और प्रशासन चारधाम यात्रा को सरल और सफल बनाने के लिए तैयारी में लगे हुए हैं। ऐसे में जीएमवीएन की तरफ से भी तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहली बार अपनी वेबसाइट पर कैब बुकिंग की सुविधा देने जा रहा है।  उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर कैब की बुकिंग करता है तो उसे किफायती दामों में कैब उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *