बिलासपुर: बिलासपुर के जबली के पास चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें हरियाणा नंबर की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत होइ गयी है। जिसक पहचान कौशांगी आर्या के रूप में हुई है। वहीं एक गंभीर घायल श्वेता गोपीनाथ को पीजीआई रेफर किया गया है।घायलों का उपचार बिलासपुर अस्पताल में चल रहा है। बस में छात्रों समेत 41 लोग थे और घायल छात्र दिल्ली के कमला नेहरू और जीजस एंड मेरी कॉलेज के विद्यार्थी हैं। जोकि शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे थे। करीब 37 विद्यार्थी घायल हैं। बस की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। डीसी आबिद हुसैन सादिक घायलों को देखने अस्पताल आए। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को तुरंत राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
एनएच पर पलटी बस, युवती की मौत

