अहमदाबाद : पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आज मंगलवार सुबह ही वे केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और देश के पहले गृह मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने रैंप से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बराबर गए और वहां से सरदार पटेल को फूल अर्पित किए। पीएम ने एकता नगर में इकट्ठा हुए लोगों को भी संबोधित किया।
पीएम ने केवड़िया में एक सभा को सम्बोधित किया, “मन के अनेक है, लेकिन माला एक है। तन अनेक है, लेकिन मन एक है। जैसे 15 अगस्त हमारी स्वतंत्रता के उत्सव का, 26 जनवरी हमारे गणतंत्र के जयघोष का दिवस है, उसी तरह 31 अक्टूबर का ये दिन देश के कोने-कोने में राष्ट्रीयता के संचार का पर्व हो चुका है।