प्रेम की क़त्ल कहानी,सलाखों के पीछे पहुंचे लव बर्ड्स

प्रेम प्रसंग की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान तो होंगे ही साथ ही प्यार शब्द से आपका विश्वास भी डगमगा जाएगा। जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। इस मामलें के बाद द्वितीय अपर एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने एक महिला समेत दो लोगों को आजीवन कारावास सुनाया है और दोषियों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका है।

पूरा मामला –
यह मामला है ग्राम बड़ी बांसखेड़ी का जहां का निवासी बूटा सिंह पुत्र जगतार सिंह ने दो जुलाई 2020 को आईटीआई थाने में केस दर्ज हुआ था कि उसका भतीजा कुलदीप सिंह निवासी बड़ी बांसखेड़ी 29 जून 2020 को देर शाम करीब नौ बजे खाना खाकर घर के बाहर निकला और वहां टहल रहा था जिसके बाद जब देर शाम घर नहीं लौटा तो उसे फोन किया लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया। 30 जून को पैगा पुलिस चौकी में गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ। दो जुलाई 2020 को बलजीत सिंह के खेत के पास नाले में कुलदीप सिंह का शव मिला। बूटा सिंह के अनुसार, कुलदीप सिंह का गांव निवासी सुखविंदर कौर उर्फ बबली के साथ प्रेम प्रसंग का मामला था। तभी उस समय ही सुखविंदर कौर के पड़ोस में रहने वाला अली हुसैन ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह के घर आया और उसने प्रधान व गांव के बूटा सिंह, जुगराज सिंह, गुरमीत सिंह, किशन सिंह, जोगा सिंह के सामने सुखविंदर कौर से कहा कि कुलदीप तुझे गांव में बदनाम कर देगा क्योंकि वह शादी से मना कर रहा है।

तब हम लोगों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना तैयार की और कुलदीप को जहर देने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या की।  शव को घसीटकर नाले में झाड़ियों में फेंका । पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्यारोपी अली हुसैन और सुखविंदर कौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज  करके गिरफ्तार कर लिया है।  सुखविंदर कौर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का जुर्म कबूला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *