हमीरपुर के जरिया थाना इलाके में महिला की चलती कार में गला घोंटकर हत्या करने व उसके पति व पुत्र की हत्या के प्रयास के मामले में कुछ साफ़ नहीं हो पाया है। जबकि कार चालक संजीव कुमार और उसका परिचित कल्लू उर्फ फूफा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस इनसे कुछ पता नहीं कर पाई है। दोनों जेल चले गए हैं। मामले में कार चालक संजीव कुमार की भूमिका पर संदेह जताया जा रहा है। ऐसा अंदेशा है कि उसे आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी है। वह पुलिस को गुमराह भी कर रहा है। कानपुर की जूता फैक्टरी में काम करने वाले गुजैनी में रह रहे चौबेपुर थानाक्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी सूरज यादव की पत्नी अमन (35) की उसके बगल में रह रहे किरायेदार त्रिभुवन उर्फ चतुर्भुज उर्फ चतुर सिंह ने चलती कार में साथियों संग मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। कानपुर से पीड़ित परिवार को साथ लाने के बाद वारदात होने तक व आरोपियों को छोड़ने तक की सभी जानकारी चालक संजीव को है। यह संदेह इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि संजीव आरोपियों का परिचित है। सूरज व उसके बेटे रामजी की भी गला कसकर हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बच गए। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई कार को बरामद कर चालक को हिरासत में ले लिया।