तीन दिन पहले बकरी चराने के लिए गया लापता बच्चे का शव जंगल में एक गन्ने के खेत बरामद में बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना को जांचा परखा और परिजनों ने बच्चे की हत्या का आरोप लगाया।
कलियर निवासी 13 वर्षीय उवेश 24 अक्टूबर को घर से बहार कावंड़ पटरी के पास बकरी चराने के लिए गया था। जिसकी तलाश में परिजन और पुलिस जुटे थे। वहीं परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। इस मामले में रिश्तेदारों पर शक जताते हुए अपहरण का आरोप लगाया था पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिश्तेदारों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।