मिर्ज़ापुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर पीएम मोदी, सीएम योगी और कई सांसदों ने जताया शोक

मिर्जापुर के सड़क हादसे में सेवापुरी के बीरबलपुर, रामसिंहपुर गांव के लोग भी हैं। बतादें कि वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के प्रति गहरी संवेदना विकट की है और साथ ही मरने वालो के परिवारों में प्रत्येक को दो लाख रुपये के मदद की घोषणा की है। घायलों का इलाज बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में जारी है। प्रधानमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है।ुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरजापुर में हुई सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिया है। उन्होंने प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सड़क हादसे 10 लोगों के मौत को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की है। कहा हैं कि ज़िले के कछवा थाना क्षेत्र में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों के दुःखद निधन से मन व्यथित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *