Milkipur Bypoll: मतदान जारी, सपा ने कई बूथों पर लगाया ईवीएम खराब होने का आरोप

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 414 बूथों पर मतदान हो रहा है। अब शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक समेत छह-सात पुलिसकर्मियों की टीम लगी हुई है।  मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए जिले की सीमाएं सील की गई हैं। खासतौर से मिल्कीपुर से जुड़े इलाके के 17 बॉर्डर बैरियर पर सख्त सुरक्षा के व्यवस्था है। विधानसभा क्षेत्र के अंदर अलग-अलग स्थानों पर 10 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं, जहां वाहनों की चेकिंग हो रही है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कुचेरा के मॉडल बूथ पर मतदान के लिए लंबी कतार लगी है। कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने यहां दौरा किया है।

 

अजीत प्रसाद (समाजवादी पार्टी) साइकिल,
चन्द्रभानु पासवान (भारतीय जनता पार्टी) कमल,
राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी) आटो रिक्शा,
सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोसलिष्ट) आरी,
संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) केतली
निर्दलीय अरविन्द कुमार,हाथ गाड़ी,
कंचनलता, द्वार घंटी,
भोलानाथ, अंगूठी,(कांग्रेस बागी)
वेद प्रकाश, फुटबाल खिलाड़ी,
संजय पासी, कैमरा चुनाव चिन्ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *