फ़िरोज़ाबाद में बवाल, जेल में बंदी की हुई मौत के बाद परिजन आक्रोश में

फिरोजाबाद :  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी के आरोप में 19 जून को जेल भेजे गए बंदी की मौत के बाद बवाल हुआ है। मृतक के परिजनों और लोगों ने बीते दिन शुक्रवार देर शाम न्यायिक जांच की मांग को लेकर हंगामा हुआ है। पुलिस की एक बाइक फूंक दी। पांच से छह राउंड गोलियां भी चली और सीओ व सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। पांच पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। एसएसपी ने टीम के साथ पहुंच कर पथराव कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डीएम रमेश रंजन भी मौके पर पहुंचे। थाना दक्षिण के नगला पचिया निवासी आकाश (27) को थाना दक्षिण पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 17 जून को घर से उसे गिरफ्तार किया गया था। उसे 19 जून को जेल भेज दिया था। बीते दिन शुक्रवार को आकाश की मौत की खबर जेल प्रशासन से परिजन को मिली।  भीम आर्मी के लोगों ने पुलिस प्रशासन व जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व धरना दिया था। शाम को पैनल से पोस्टमार्टम के बाद आकाश का शव परिजन को दिया गया।  मृतक के भाई सन्नी का कहना था कि मेरे भाई की पिटाई से मौत हुई है। मामले की न्यायिक जांच की जाए।  पथराव कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई गईं। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *