प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में पहुंच गए हैं। पीएम मोदी सीधा अरैल घात पहुंचे हैं। अरैल घाट से पीएम मोदी नाव से संगम घाट जा रहे हैं। कुछ देर में आस्था की डुबकी लगाएंगे। एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने बताया कि अरैल में पीएम के आने के दौरान कुछ देर के लिए वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित होगा और अन्य किसी तरह की डायवर्जन व्यवस्था लागू नहीं की गई है। पीएम एमआई 17 हेलिकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से ही अरैल के डीपीएस हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद जलमार्ग से मेला क्षेत्र पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर में संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी
