दिवाली के उत्सव से पहले केरल में भयावह घटना घटी है। बीते दिन सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात यहां के कासरगोड में हुए हादसे में 150 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। जबकि घायलों में से आठ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया है कि पटाखों के भंडारण में आग लगने से यह हादसा हुआ। अब इस घटना की तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर हादसे की गंभीरता का पता चलता है।
यह दुर्घटना वार्षिक अनुष्ठान कार्यक्रम ‘कलियाट्टम’ के दौरान हुई, जिसे ‘थेय्यम’ भी कहा जाता है। इस अनुष्ठान कार्यक्रम को देखने के लिए नीलेश्वरम के पास ‘अंजूतामबलम वीरकावु मंदिर’ में हजारों लोग आए थे। अनुष्ठान देखने में मंत्रमुग्ध थे, तभी एक जोरदार विस्फोट हुआ और आग के गोले ने शांत माहौल को तहस नहस कर दिया। तस्वीरों में हजारों लोगों की भीड़ और धू-धू करती आग को देखा जा सकता है।
थेय्यम कलाकार, जो अनुष्ठानिक लाल पोशाक पहने हुए था, प्रदर्शन कर रहा था। तभी एक विस्फोट सुनाई दिया और थोड़ी देर में आग तथा धुआं दिखाई दिया देखते ही देखते सब लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे में सलामत बचे लोगों ने कहा कि वे अभी तक सदमे से उबर नहीं पाए हैं। आधी रात को क्या हुआ था, इस बारे में उन्हें अभी भी कुछ नहीं पता है।