मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। वह भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला देखने पहुंचे थे। भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को छह रन से हराया था। अमोल 47 वर्ष के थे। उन्होंने बीते रविवार को मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव अजिंक्य नाइक और अपेक्स काउंसिल के सदस्य सुरज सामत के साथ यह मैच संग बैठकर देखा था आनंद उठाया। हालांकि, मैच के बाद उनकी तबीयत खराब हुई और फिर उनका निधन हो गया।
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद MCA अध्यक्ष अमोल का निधन
