लखनऊ : श्रावस्ती जिले के कटरा के पर्यटन मैदान में आज शनिवार को बसपा की तरफ से जनसभा आयोजित की गई जिसमें जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री ने मंडल स्तरीय प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्हें जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सपा, भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।जनसभा में बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार जो नि:शुल्क खाद्यान्न दे रही है। वह अपने पैसे से नहीं बल्कि आपके ही टैक्स के पैसे से दे रही है। बीजेपी व उनके सहयोगी दलों के जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक व द्वेषपूर्ण नीतियों के कारण उनकी कथनी व करनी में अंतर है। यही समझाता भाजपा सत्ता में नहीं आ पाएगी। आम लोगों में चर्चा है कि यदि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार सरकार जरूर बदलेगी। इस बार उनकी कोई जुमलेबाजी और गारंटी नहीं चलेगी। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्राह्मणों की हालत सपा ने खराब कर दी थी। अब बीजेपी कर रही है।
मायावती का भाजपा पर निशाना,बोलीं, अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो बीजेपी की हार तय
