लखनऊ: लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के निराला नगर में बीते दिन गुरुवार को खूब हंगामा बरपा,कल देर रात दबंगों ने सरेराह दरोगा की पिटाई की वर्दी फाड़ दी। कंधे से सितारे भी नोचने के अलावा किसकी गाड़ी से नगरी लैपटॉप और जरूरी कागजात भी उठा ले गए। जिस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रह दबंग दरोगा की पिटाई करने लगें। सूचना मिलने पर पहुंची हसनगंज की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बतादें कि पीलीभीत से लखनऊ ट्रांसफर हुए दरोगा विनोद कुमार किसी काम से अलीगंज की तरफ से निराला नगर सड़क से जा रहे थे तभी वहां एक होटल में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था सड़कों पर गाड़ियां ज्यादा लगी थी तो दरोगा जी की गाड़ी दूसरे से टकरा गई, जिसे लेकर हंगामा शुरू हो गया। शादी समारोह में शामिल हुए इस दबंग दरोगा से लड़ाई झगड़ा किया और गालियां दी फिर थप्पड़ मारने लगे और बत्तमीजी की।
दरअसल,बीती रात आशीष शुक्ला नाम का युवक दरोगा को खुलेआम थप्पड़ मारे,वही पीछे से एक और उसके कंधे पर दो सितारों को भी नोचता हुआ दिखाई दिया, तीसरा बेल्ट को खोलने की कोशिश कर रहा था। सारी हरकतें मोबाइल में कैद हो गई । हमला करने के बाद दबंग वहां से चले गए दरोगा ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

