थूक की रोटी और जूस में पेशाब मिलाने जैसी हरकतों ने लोगों के बीच फिर से दूरी बनानी शुरू की है। इस तरह के मामलों को देखकर लोगों ने अपने खानपान के ठिकाने भी बदलने शुरू कर दिए हैं। वर्ग विशेष के लोगों से दूध लेने, जूस पीने, होटल पर खाना खाने में भी दूरी बनाने के मामले सामने आ रहे हैं।
बतादें कि बागपत के दिल्ली रोड पर स्थित गुलजार होटल, उसके बाद नरेश चिकन कॉर्नर पर काम करने वाले कारीगरों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें कारीगर थूककर रोटी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले रटौल में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है। गाजियाबाद जिले के लोनी में जूस कॉर्नर पर जूस में पेशाब मिलाने, शामली में जूस में थूककर ग्राहकों को पिलाने का मामला निकला है। प्रदेश सरकार भी सख्त है तो इसका असर जिले में स्थानीय स्तर पर बाजारों और वर्ग विशेष के लोगों के कारोबार पर भी साफ नजर आ रहा है।