बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट की स्वास्थ से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर निर्देशक महेश भट्ट की हार्ट सर्जरी हुई है। वो पिछले महीने चेकअप के लिए गए थे, जहां उन्हें पता चला कि उनकी सर्जरी करानी होगी। ऐसे में अब उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है और फिलहाल वह घर पर आ चुके हैं । सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़,पिछले महीने डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी जल्द कराने की सलाह दी थी। वहीं, महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने इस बात की पुष्टि की है। शुरुआत मेंमहेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हार्ट सर्जरी के बाद अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और घर वापस आ गए हैं। राहुल ने कहा कि अंत भला तो सब भला। वह ठीक हो रहे हैं और मैं इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता हूं।
मशहूर निर्देशक की हुई हार्ट सर्जरी,बेटे ने दी जानकारी

