निरंजनी अखाड़े के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि का देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में निधन हुआ है,की मौत के बाद इसे आत्महत्या बताया जा रहा है क्यूँकि शव के पास से एक सुसाइड नॉट भी बरामद हुई है। जिसके बाद जांच में ये मामला और उलझता जा रहा है। पुलिस ने महंत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके शिष्य योगगुरु आनंद गिरि को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब महंत के अंतिम संस्कार की भी तैयारियां की जा रही हैं। उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार यानी आज बाघंबरी गद्दी मठ में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। सीएम योगी और अखिलेश यादव सहित कई लोग उनके आखिरी दर्शन करने आए हैं। आज उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा कि महंत नरेंद्र गिरि से जुड़े हर घटना का पर्दाफाश होगा। बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस मामले में बेवजह की बयानबाजी से परहेज करने को कहा है।महंत की मौत पर पुलिस की जानकारी लगातार जारी है जिसके चलते उनके उस शिष्य से पूछताछ की जा रही थी जिसने सबसे पहले उन्हें फंदे से लटका पाया था और शव को उतारा था। ये शिष्य अचानक पूछताछ में बेहोश हो गए थे।
केशव प्रसाद मौर्य भी महंत के अंतिम दर्शन करने पहुंचे हैं। प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी महंत को श्रद्धांजलि दी है। सुबह 11:30 बजे से उनके अंतिम दर्शान का ताता लगा हुआ है जिस कड़ी में सपा नेता अखिलेश यादव भी कुछ देर में महंत नरेंद्र गिरी के दर्शन करने पहुँचेंगें। इस मामलें में अभी तक आरोपी मानें जा रहे शिष्य आनंद गिरि के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। महंत के एक अन्य शिष्य अमर गिरी पवन महाराज की शिकायत के आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज हुई है।

