प्रयागराज : पत्नी पति के रिश्तों में तकरार, दीवार तो अपने आए दिन सुनी होंगी लेकिन एक पति पत्नी का अटूट और बेहद घनिष्ठ प्यार की कहानी यहां हम आपको बताते हैं। पेशे से शिक्षक डॉ. शिव कुमार केसरवानी ने चांद पर जमीन खरीद कर अपनी शादी की वर्षगांठ पपर अपनी बीवी की उस मांग को पूरा किया जो उनकी बीवी ने की थी। मुझे चाँद लाकर दो। जसरा बाजार के निवासी डॉ. शिवकुमार ने बताया कि शादी की 33वीं वर्षगांठ पर वह पत्नी को कुछ अलग सा तोहफा देने की इच्छा रखते थे। उन्होंने सेना में अफसर अपने एक मित्र से संपर्क किया। उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का आइडिया दिया। मित्र ने भी वहां जमीन खरीद डाली।
डॉ. शिवकुमार ने बताया है कि पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अमेरिका में कार्यरत इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री सोसाइटी से संपर्क कर ऑनलाइन सारे दस्तावेज भेजे। इसके बाद समिति ने इजाजत दी। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट पेपल के माध्यम से 1.24 लाख का भुगतान किया है। जमीन खरीदने के लिए उन्हें अपना मतदाता पहचान पत्र, पत्नी का आधार और नियुक्ति पत्र देना पड़ा था।भारत में कई लोगों ने वहां पर जमीन खरीद रखी है, जिसमें कुछ लोगों की जानकारी होने पर उनसे बात की।