श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन महायोगी पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की आज सुबह शुक्रवार को घोषणा की गई है। पायलट बाबा की जापान की रहने वाली शिष्या योगमाता साध्वी कैवल्या देवी को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया है। इसके साथ ही उन्हें पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। पायलट बाबा की जापान की रहने वाली शिष्या योगमाता साध्वी कैवल्या देवीको उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। सभा में जूना अखाड़े के महंत व संतों ने इसकी घोषणा की। देश में बिहार, नैनीताल, हरिद्वार, उत्तरकाशी, गंगोत्री आदि स्थानों पर पायलट बाबा के आश्रम हैं। पायलट बाबा के हरिद्वार स्थित आश्रम में काफी लागत से अंदर कार्य किया गया है। पायलट बाबा के हरिद्वार स्थित आश्रम में यूक्रेन रूस जर्मन आदि देशों के तमाम भक्त दिन-रात सेवा करने आते हैं। बाबा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उनका भारतीय वायु सेना में चयन हुआ।
Related Posts
ख़त्म हुआ वर्ष का पहला सूर्यग्रहण, जल्द पड़ेगा चंद्रग्रहण
आज साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ा लेकिन अब इसकी अवधि समाप्त हो गई है। इस सूर्य ग्रहण को दुनिया…
चारों धाम यात्रा की तारीख घोषित,पढ़िए पूरी जानकारी
उत्तराखंड में और पूरे भारत वर्ष में भक्तों का इंतज़ार पूरा होगा और इस वर्ष 2023 में चारधाम यात्रा की…
शरद पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण, कब है शरद पूर्णिमा ?
साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण आगामी 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगेगा। चंद्र ग्रहण मध्य…